स्कॉर्पियो से टकराकर पलटी बस, एक की मौत, 3 की हालत गंभीर..

बुधनी - भोपाल से बेतुल को जा रही चार्टर्ड बस का बुधनी के रेहटी थाना क्षेत्र के सगुनिया के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जानकारी के अनुसार भोपाल बुधनी मार्ग में जाम होने से बस भोपाल से रेहटी होते हुए जा रही थी, रेहटी के सगुनिया टर्न पर बस से स्कॉर्पियो वाहन की जोरदार टक्कर हो गई जिसके चलते बस पलट गई जबकि स्कॉर्पियो के पीछे चल रही एक कार ब्रेजा भी पीछे से जा घुसी।  घटना में एक की  मौत हो गई, वही लगभग एक दर्जन के करीब घायल बताए जा रहे है, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। 3 की हालत गंभीर होने पर भोपाल रेफर किया गया है।


Post a Comment