जालंधर : पुलिस ने हेरोइन सहित 3 किए काबू...

 जालंधर- पुलिस के हाथ उस समय बड़ी कामयाबी लगी, जब 3 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। जालंधर में पड़ते इलाका दकोहा की (नंगल शामा)  चौकी पुलिस ने इंचार्ज मदन सिंह के नेतृत्व में होशियारपुर रोड पर स्थित इलाके न्यू दशमेश नगर के मोड़ से 3 हेरोइन तस्करों को पकड़ा है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है ताकि पता लगाया जा सके कि इनके गिरोह में और कौन-कौन से लोग शामिल है।


Post a Comment