पुलिस ने चोरी और छीना झपटी के मामले में 4 को किया गिरफ्तार....

 जालंधर- थाना रामांमडी की पुलिस ने चोरी के मामले में 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान मनजीत सिंह निवासी अजीत नगर, हैप्पी सिंह निवासी संतोषी नगर, मोनू और अर्जन के तौर पर हुई है। थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि उनकी टीम के एसआई जसवीर सिंह पुलिस पार्टी सहित गश्त के दौरान सूर्य इन्कलेब के पास मौजूद थे। उन्हें गुप्त सूचना मिली कि मनजीत और हैप्पी छीना झपटी की बारदात को अंजाम देकर गांधी नगर की तरफ आ रहे है, जहां एसआई जसवीर सिंह ने दोनों अरोपितों को दबोच लिया और पुलिस जांच में सामने आया कि उनके गिरोह में संतोषी नगर निवासी मोनू और अर्जन भी मौजूद है, पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ताकि यह पता चल सके इससे पहले यह गिरोह कहां कहां बारदातों को अंजाम दे चुके है। 


Post a Comment