बी.एस.एफ ने भारतीय सीमा में दाखिल हुए पाकिस्तानी को किया ढेर, पढ़ें..

तरनतारन- जिले अधीन आते भारत-पाकिस्तान सरहद को पार कर भारतीय क्षेत्र में दाखिल हुए एक पाकिस्तानी को बी.एस.एफ ने ढेर कर दिया। जिसके बाद बीएसएफ और थाना खालड़ा की पुलिस द्वारा इस कार्रवाई के बाद इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। सूत्रों अनुसार भारत पाकिस्तान सरहद नजदीक मौजूद बीओपी खालड़ा के पिल्लर नंबर 131/13  नजदीक सुबह करीब 4 बजे बीएसएफ की 71 बटालीयन को कुछ हलचल होती नजर आई। जब हलचल ना रूकी तो बी.एस.एफ जवानों द्वारा ललकारे मारते हुए फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान एक पाकिस्तानी नागरिक जो भारतीय सीमा में दाखिल हो चुका था को ढेर कर दिया गया।


Post a Comment