वेस्ट हलके के बस्ती दानिशमंदा में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी जनता के साथ होंगे रूबरू ,अश्विनी , कमल

 जालंधर(vinod/binta) वेस्ट हलके के बस्ती दानिशमंदा  में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी लसूडी मोहल्ले में जनता के साथ रूबरू होने के लिए आ रहे हैं अश्वनी Jangral

और कमल चौधरी ने बताया कि आज रात 6.00 चरणजीत सिंह चन्नी लोगों के साथ रूबरू होने के लिए आ रहे हैं उनकी वेस्ट हलके के लोगों से अपील है कि चरणजीत सिंह चन्नी का भाषण सुनने के लिए लसूडी मोहल्ला चौक में पहुंचकर चरणजीत सिंह चन्नी का मान बढ़ाएं इस मौके पर और भी कई कांग्रेसी दिग्गज नेता चरणजीत सिंह चन्नी के साथ इस मंच पर आएंगे कौन से नेता ने क्या कार गुजरी की है सुनने के लिए जरूर पहुंचे

Post a Comment