फरीदकोट (विपन मितल):-पुलिस के डर से कुछ लोग अधिकारियों के पास जाने से घबराते हैं। उन तक अपनी बात नहीं पहुंचा पाते हैं। ऐसे में पंजाब के फरीदकोट में नायाब पहल की गई है।अब वहां पुलिस ने कॉलेज स्टूडेंस्ट्स को कॉफी पीने का न्योता देकर पुलिस दफ्तर आने को कहा है। इस दौरान उनसे बातचीत कर उनकी परेशानियां हल की जाएंगी lअर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित और फरीदकोट की एसएसपी अवनीत कौर ने यह पहल की है और इसका नाम 'कॉफी विद एसएसपी' रखा है. इसमें कॉलेज की लड़कियों और लड़कों को मुख्यालय में बुलाकर उनसे बातचीत की जाएगी। इतना ही नहीं, लोगों को पुलिस और पब्लिक के बीच का फर्क बताया जाएगा। इस कड़ी में जब कुछ छात्र वहां पहुंचे तो उन्होंने एसएसपी को गाना भी सुनाया छात्रों ने कहा कि पहली बार एसएसपी के दफ्तर में आकर अच्छा लगा. मैडम से हमने अपनी सभी समस्या के बारे में बातचीत की. पहले हमारे मन में डर था। पता नहीं, एसएसपी हमारी बात सुनेंगी या नहीं मैडम ने अपने बारे में बताया कि उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए कितनी मेहनत की है l फरीदकोट की एसएसपी अवनीत कौर जानकारी ने कहा कि 'कॉफी विद एसएसपी' मुहिम का मकसद है नौजवानों के साथ जुड़ना। हम जानना चाहते हैं कि वह क्या चाहते हैं। किस तरह का बदलाव होना चाहिए। इस उम्र में नौजवान भटक जाते हैं. बस उनको सही रास्ता बताना है कि क्या गलत, क्या सही है। हमने उनसे बात की और बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला. स्कूल और कॉलेज के छात्रों से अब हर हफ्ते मिलेंगे l
Contact Us To Share your Problem Or Latest News... Link
Reach out!