पर्यावरण को पहुंचने वाले नुकसान को देखते हुए जिला प्रशासन हुआ सख्त,काटे चालान

फरीदकोट(विपन मितल):-गर्मी में पेड़ के पत्तों व कूड़ों को आग लगाने से पर्यावरण को पहुंचने वाले नुकसान को देखते हुए जिला प्रशासन सख्त हो गया है। जिला प्रशासन के आदेश नगर कौंसिल फरीदकोट ने सीर सोसाइटी के साथ मिलकर शहर का भ्रमण व निरीक्षण के उपरांत आगजनी का दोषी मानते हुए बीते दिन छह चालान काटे है।डीसी डा. रुही दुग्ग ने बताया कि आगजनी की घटनाएं बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे सार्वजनिक स्थलों को नुकसान तो पहुंचता ही है, साथ में पर्यावरण को भी बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचता है। ऐसे में सभी को चाहिए कि वह पर्यावरण शुद्धता में योगदान, और लोगों के योगदान से पर्यावरण को शुद्ध किया जा सकता है।नगर कौंसिल के ईओ अमृत लाल ने कहा कि हाल के दिनों में शहर में दो अलग-अलग जगहों पर लोगों से पत्ते, पौधे और अन्य कचरा जलाने की शिकायतें प्राप्त हुई थीं।



 जांच के दौरान सर्किट हाउस में तीन जगह, गुरु गोबिद सिंह मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल में तीन जगह, नेहरू स्टेडियम के बाहर एक जगह, ग्रीन एवेन्यू के सामने एक जगह और ग्रीन एवेन्यू गुरुद्वारा साहिब में एक जगह आग लगने का पता चला है। उन्होंने बताया कि डीसी डा. रुही दुग्ग के दिशा-निर्देशों पर पर्यावरण क्षतिपूर्ति के लिए कार्यकारी अभियंता, बाबा फरीद विश्वविद्यालय और सचिव रेडक्रास फरीदकोट को चालान जारी किए गए हैं।



साथ ही एक व्यक्ति ने अपनी दुकान के सामने लगे पेड़ को उखाड़ने के मामले में पुलिस को कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा है।कार्यवाहक अधिकारी ने आम जनता से पत्तों, पौधों, प्लास्टिक या किसी भी तरह के कचरे में आग न लगाने की अपील की। भविष्य में ऐसे और भी चालान नगर कौंसिल द्वारा जांच में तेजी लाने के लिए जारी किये जाएंगे।

Post a Comment