
उन्होंने सीसीटीवी कक्ष का भी निरीक्षण कियाI उन्होंने यात्रियों से रेलवे की सेवा के संबंध में उनका फीडबैक लिया तथा यात्री सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए रेलवे अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिएI उन्होंने अमृतसर स्टेशन पर पंखे और बेंच बढ़ाने का निर्देश दिया।
उन्होंने पर्यटन के विकास के लिए अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर तथा बाघा बॉर्डर को रेल द्वारा यात्रियों को बेहतर सेवा उपलब्ध कराने के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा कीIश्री बी.पी. सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक, श्री सुदीप सिंह वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, सहायक सुरक्षा आयुक्त श्री अरुण कुमार एवं अन्य अधिकारीगण निरीक्षण के दौरान साथ थेI