कौन आए नए सब रजिस्ट्रार-1 और सब रजिस्ट्रार-2 पढ़ें, नंबरदारों ने गुलदस्ते देकर किया सम्मानित..

 जालंधर(विनोद बिंटा)- तहसील परिसर में सब रजिस्ट्रार जालंधर-1 व सब रजिस्ट्रार जालंधर-2 ने तबादले के बाद चार्ज संभाल लिया। वहीं दोनों रजिस्ट्रार के चार्ज संभालने के बाद लंबनदारों ने उनका मान सम्मान करते हुए गुल्दस्ते देकर स्वागत किया। बीते सप्ताह सब रजिस्ट्रार जालंधर-1 मनिंदर सिंह सिद्धू को कलानौर भेजा गया। उनकी जगह कुलवंत सिहं को लगाया गया है, जबकि सब रजिस्ट्रार जालंधर-2 जगसीर सिंह सरां की जगह प्रदीप को लगाया गया है। दोनों ही सब रजिस्ट्रारों ने तबादले के बाद चार्ज संभाल लिया। दोनों ने ही कहा कि लोगों को पारदर्शी सिस्टम देना उनकी प्राथमिकता रहेगा।उन्होंने कहा कि बिना एनओसी रजिस्ट्री पर सरकार ने पाबंदी लगा रखी है और बिना एनओसी के रजिस्ट्री नही की जाएगी। कुलवंत सिंह सिद्धू ने कहा कि प्रॉपर्टी की खरीद करने से पहले अच्छी तरह से उसकी परख करें। इसमें कालोनी के अधिकृत होने के साथ साथ वहां पर कालोनाइजर या विक्रेता के पास प्रॉपर्टी की एनओसी होने को सुनिश्चित जरुर करें। इसी तरह प्रदीप कुमार ने लोगोँ को हरसंभव सहयोग देने का विश्वास दिलाया। इस दौरान नंबरदार यूनियन ने सब रजिस्ट्रार जालंधर-2 प्रदीप कुमार का बुके देकर इस्तकबाल किया।यूनियन के शहरी प्रधान चंद्र कलेर ने कहा कि सब रजिस्ट्रार की मदद से लोगों को बेहतर सेवाएं दी जाएंगी। इस मौके पर उनके साथ गुरदेव लाल, विद्य़ा सागर, कैलाश कुमार, दर्शन सिंह, मदन लाल, सुरिंदर सिंह व जरनैल सिंह,नवजोत सिंह, अर्श दीप आशु, रजिंदर कुमार, सरबजीत सिहं, सुखविंदर राम, कानूनगो नरेश कुमार, सोनू सुरीला उपस्थित थे।





Post a Comment