जालंधर- भाषा विभाग की तरफ़ से उर्दू सीखने के इच्छुक लोगों के लिए 1 जुलाई 2022 से उर्दू की क्लास शुरू हो रही है। जानकारी देते हुए यहां भाषा विभाग के अधिकारी ने बताया कि उर्दू की क्लास नि:शुल्क होंगी और यह 6 महीने का कोर्स होगा। उन्होंने बताया कि क्लास का समय शाम को 4 बजे से 5 बजे तक रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि जालंधर ज़िले से संबंधित इच्छुक व्यक्ति आवेदन पत्र भाषा विभाग के कार्यालय जिला प्रशासकीय परिसर, कमरा नंबर 216 से प्राप्त कर सकते हैं और 30 जून 2022 तक फॉर्म जमा कर सकते हैं।
Contact Us To Share your Problem Or Latest News... Link
Reach out!