चाय आम मोहल्ले से चिट्टा बेचने वाले को पुलिस ने उठाया...

 जालंधर(विनोद बिंटा)- बस्ती शेख के चाय आम मोहल्ले से चिट्टा बेचने वाले एक युवक को पुलिस ने उठाया है। सूत्रोंं से मिली जानकारी के अनुसार यह नशा तस्कर इलाके में चिट्टा बेचता है। आज दोपहर को पुलिस ने इसे उठाया है। हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नही की है कि काबू किए गए नशा तस्कर के कब्जे से कितना सामान बरामद हुआ है। सूत्र यह भी बताते है कि पुलिस इसे थाना-5 में ले गई है।


Post a Comment