लसूड़ी मोहल्ले एलईडी चुराने वालों पर मामला दर्ज, एलईडी और मोटरसाइकिल बरामद.

 जालंधर(ब्यूरो)- थाना-5 की पुलिस ने बस्ती दानिशमंदा लसूड़ी मोहल्ले दुकानदार की एलईडी चुराने वाले 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल किया मोटरसाइकिल और एलईडी भी बरामद कर ली है। आरोपियों की पहचान गुरसिमरन सिहं पुत्र बलदेव सिंह निवासी बस्ती पीरदाद, साजन पुत्र विनोद कुमार निवासी राजा गार्डन, दविंदर सिहं उर्फ सन्नी के तौर पर बताई गई है। थानाप्रभारी सुखबीर सिंह ने बताया कि एएसआई निर्मल सिहं को सूचना मिली थी कि बस्ती दानिशमंदा लसूड़ी मोहल्ले दुकानदार की एलईडी चोरी करके ले गए है। मामला दर्ज करके गुरसिमरन सिहं, साजन को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि इनका तीसरा साथी सन्नी फरार उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए एक दिन पुलिस रिमांड पर लिया है। आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल किया गया मोटरसाइकिल और एलईडी भी बरामद कर ली गई है।



Post a Comment