जालंधर- 120 फुटी रोड बाबू जगजीवन राम चौक धन-धन साहिब श्री गुरु हरगोविंद साहिब जी के पावन प्रकाश पर्व के उपलक्ष में मीरी पीरी सेवा सोसायटी की ओर से ब्लड डोनेशन 15 जून दिन बुधवार को मीरी पीरी पार्क में सुबह 9 बजे से 2 बजे तक करवाया जा रहा है। जिसमें विशेष तौर पर विधायक शीतल अंगुराल, विधायक रमन अरोड़ा, डिप्टी मेयर सिमरनजीत सिंह बंटी, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर कमलजीत सिंह भाटिया, सीनियर भाजपा नेता रोबिन सापला विशेष तौर इस ब्लड डोनेट कैंप में सिविल अस्पताल के माहिर डॉक्टर और उनकी टीम बढ़ चढ़कर भाग लेगी। यह सारा ब्लड डोनेट सिविल अस्पताल में ही जाएगा मीरी-पीरी पार्क में सुबह 7 बजे से अटूट लंगर का कार्यक्रम भी किया गया है। इस ब्लड डोनेशन कैंप की तैयारियों के चलते एक विशेष मीटिंग की गई जिसमें सभा के चेयरमैन गुरु कृपाल सिंह, गुरदीप सिंह राजा, मनजीत सिंह, पिंटू शर्मा, विनोद, राजेश खुराना, सरदार इश्टप्रीत सिंह ,पवन चौधरी व अन्य कमेटी मेंबर मौजूद थे।
Contact Us To Share your Problem Or Latest News... Link
Reach out!
