Posts

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड : पंजाब पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई को लिया अपनी कस्टडी में...

 नई दिल्ली : सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जिम्मेदारी लेने वाले कुख्यात गैंगस्टर लाॅरेंस बिश्नोई को मंगलवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने पंजाब पुलिस को लॉरेंस बिश्नोई को गिरफ्तार करने की मंजूरी दे दी है, वहीं पंजाब पुलिस ने लॉरेंस को अपनी कस्टडी में भी ले लिया है। बता दें कि दिल्ली पुलिस में लॉरेंस बिश्नोई की 5 दिन की हिरासत आज खत्म हो गई थी, जिसके बाद  पंजाब के एडवोकेट जनरल ने लॉरेंस विश्नोई की ट्रांजिट रिमांड के लिए अर्जी दाखिल की।  गैंगस्टर लॉरेंस से  सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पूछताछ होगी जिसे लेकर पंजाब पुलिस की टीम को अलर्ट पर कर दिया गया है। सुनवाई के दौरान पंजाब पुलिस ने मूसेवाला हत्याकांड में लॉरेंस के खिलाफ कई अहम सबूत कोर्ट में पेश किए। पुलिस ने गोल्डी बराड़, लॉरेंस गैंग और सचिन थापन की फेसबुक पोस्ट समेत मानसा कोर्ट का अरेस्ट वारंट भी लेकर गई। जो मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह के बयान के आधार पर दर्ज केस के आधार पर मिला था। इसी के आधार पर पुलिस ने कहा कि इस गंभीर मामले में लॉरेंस से पूछताछ जरूरी है क्योंकि मर्डर में उसका बड़ा हाथ है। बता दें कि इससे पहले गैंगस्टर लॉरेंस ने अपनी जान को खतरा बताते हुए पंजाब जाने से मना किया था। उसका कहना है कि पंजाब पुलिस मूसेवाला हत्याकांड को लेकर उसका एनकाउंटर कर सकती है। उसने इस मामले में लॉरेंस ने एनआईए  कोर्ट और पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, लेकिन वहां उसे कोई राहत नहीं मिली।




Post a Comment