बाबा रुलिया शाह जी का सालाना मेला 20, 21 एंव 22 जून को मनाया जाएगा, प्रसिद्ध गायक लगाएंगे हाजरी...

 जालंधर : बाबा रुलिया शाह जी का सालाना मेला 20, 21 एंव 22 जून को बहुत धूमधाम से इंडस्ट्रियल एरिया में मनाया जा रहा है इस मेले से पूर्व प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए गद्दी नशीन बाबा दीपा हीर ने बताया कि 20 जून को नकला, 21 जून को प्रसिद्ध गायक हरभजन शेरा, दविंदर दयालपुरी, परवेज खान, मोहम्मद शरीफ, शमशेर लेहरी, वरिंदर ढिल्लो, 22 जून को खान साब, सारथी के, सिमर दोराहा, हसन मानक, गुरकिरपाल सुरा पूरी, नवीद अख्तर विशेष रूप से पहुंच बाबा रूलिया शाह जी के पावन दरबार में हाजरी लगाएंगे। इस मौके पार्षद ज्ञान चंद,पार्षद ओम प्रकाश,पूर्व पार्षद हंस राज राणा, कांग्रेस नेता राजेश भट्टी, बूटी राम, योगेश चोपड़ा, अवतार हीर, राजेश जैन, शीनू शर्मा, पम्मा, डिंपी सहित असंख्य बाबा जी के भक्त मौजूद थे।





Post a Comment