जालंधर- देहात पुलिस ने नशीली पदार्थों सहित 4 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है।आरोपियों की पहचान मेजर सिंह पुत्र बलवीर सिंह निवासी बूट्टे दिया छन्ना, कुलदीप सिहं उर्फ दीपा पुत्र सोना सिंह निवासी धर्में दिया छन्ना, जसवंत सिंह उर्फ जस्सा पुत्र गुरदयाल सिहं, फरीद सिहं उर्फ फरीदा पुत्र पूर्ण सिंह निवासी धर्में दिया छन्ना के तौर पर हुई है। एसआई भूपिंदर सिंह ने बताया कि मेजर सिंह से 1 किलो डोडे चूरा पोस्त बरामद किया गया, आरोपी कुलदीप सिहं उर्फ दीपा 220 नशीली गोलियां बरामद हुई, इसी तरह एक्साइज एक्ट मामले में वांछित आरोपी जसवंत सिंह उर्फ जस्सा, फरीद सिंह उर्फ फरीदा को गिरफ्तार किया है।
Posts