सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में 2 आतंकी किए ढेर, एक ने स्कूल में घुसकर कश्मीरी हिंदू टीचर को मारी थी गोली..
श्रीनगर- दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया है। दोनों आतंकी संगठन लश्कर-ए-तयैबा से जुड़े हुए थे। इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है। कश्मीर पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकियों में से एक 31 मई को कुलगाम में टीचर रजनी बाला की हत्या में शामिल था। रजनी कुलगाम जिले के हाई स्कूल गोपालपोरो में तैनात थीं। सुरक्षबलों ने 16 दिन बाद टीचर रजनी के हत्यारे को मार गिराया है। अनंतनाग जिले के कोकरनाग इलाके में भी आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस ने बताया कि इलाके के हंगलगुंड में आतंकी गतिविधि देखी गई है। सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।