हजरत मियां स्नेत वली जी का वार्षिक मेला 30 जून को बस्ती दानिशमंदा दरबार में धूमधाम से जा रहा है मनाया, विधायक शीतल अंगुराल और उनके भाई राजन अंगुराल पहुंचेंगे मुख्य अतिथि के तौर पर

 जालंधर-  बस्ती दानिशमंदा  में हजरत मियां स्नेत वली जी का सालाना मेला 30 जून को बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर  विधायक शीतल अंगुराल और उनके भाई राजन अंगुराल अपनी टीम सहित मेले में हाजिरी लगाएंगे 



सेवादार किशन लाल ने बताया कि 29 जून झंडे और चादर की रस्म अदा की जाएगी 30 जून को हर साल की तरह बाबा जी का भंडारा मनाया जाएगा जिसमें लंगर का आयोजन किया गया है लंगर के आयोजन के बाद कव्वालियों का प्रोग्राम किया जाएगा  जिसमें मशहूर सिंगर और कव्वाल इस प्रोग्राम में प्रोग्राम की शोभा बढ़ाने के लिए पहुंचेंगे  

Post a Comment