इंटरनेशनल डे अगेंस्ट ड्रग के चलते पुलिस लाइन से निकाली गई साइकिल रैली...

 जालंधर-  इंटरनेशनल डे अगेंस्ट ड्रग के चलते सुबह 6 बजे पुलिस लाइन से साइकिल रैली निकाली गई।  पुलिस कमिश्नर आई.पी.एस गुरशरण सिंह संधू ने हरी झंडी देख साइकिल रैली को निकाला। इस साइकिल रैली में जिले के तमाम पुलिस अधिकारी व शहर के गणमान्य लोगों ने भाग लिया। इस दौरान पुलिस कमिश्नर संधू के कहा कि नशा बेचने वालों पर और सख्ती की जाएगी व संदिग्धों पर पुलिस कमीशनरेट ने सख्ती से नजर बनाई हुई है। उनके साथ साइकल रैली में जॉइंट कमिश्नर नवनीत बैंस, डी.सी.पी इन्वेस्टिगेशन जसकिरणजीत सिंह तेजा, डी.सी.पी सिटी जगमोहन सिंह, डी.सी.पी वत्स्ला गुप्ता, डी.सी.पी लॉ एंड ऑर्डर अंकुर गुप्ता के साथ तमाम एडीसीपी, एसीपी व थाना प्रभारी मौजूद रहे।




Post a Comment