जालंधर(विनोद बिंटा)- पंजाब सरकार की और से नशे का धंधा और नशा खत्म करने को लेकर पंजाब की जनता से अश्वासन दिया गया। लेकिन अभी तक ब्यानबाजी के इलावा कुछ भी दिखने को नही मिल रहा है। हर रोज पुलिस नशा तस्करों को काबू कर रही है। लेकिन इसके बावजूद भी नशा माफिया को कोई भी फर्क नही पड़ा है। पुलिस नशे के बड़े मगरमच्छों तक पहुंच पा रही है। चिट्टे और अवैध नशे का धंधा करने वाले युवा पीढ़ी की जिंदगियां बर्बाद कर रहे है।वैस्ट हलके में नशे का धंधा जोरों पर चल रहा है। भार्गव कैंप का मशहूर ब्रेडिड विस्की का धंधा करने वाला इस समय अवैध शराब के धंधे में चांदी कूट रहा है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस शराब तस्कर की पुलिस की कुछ काली भेंडों के साथ सेटिंग है। अवैध शराब से की गई कमाई का एक बड़ा हिस्सा जो कि पुलिस की काली भेंडों को जाता है, वह बड़ा हिस्सा कहां कहा जाता है, यह सवालिया निशान है। इसी तरह लॉटरी की आड़ में धंधा करने वाला जिसने आजकल अपने पांव अवैध शराब के धंधे में जमाए हुए है। उसकी भी पुलिस की इन काली भेंडों के साथ सेटिंग है। वैस्ट डिविजन में पुलिस की 4-5 ऐसी काली भेंडे है जिन्हें वैस्ट हलके के चप्पे चप्पे के बारे में जानकारी है। सूत्र यह भी बताते है कि चिट्टा, नशीले टीके, नशीली गोलियों के धंधे के इलावा इस इलाके में हर रोज अवैध शराब की 200 पेटियां खप्त होती है। शराब माफिया के लोगों ने अपने धंधे को इस तरह मेंटेन किया है, वह इस 200 पेटियों से होने वाली कमाई का 20 हजार रुपया हर रोज काली भेंडों तक पहुंचाया जाता है।ताकि बड़े मगरमच्छों को अवैध शराब का धंधा करने में कोई परेशानी न हो। सूत्र यह भी बताते है कि यह अवैध शराब की आवाजाही कपूरथला और फगवाड़ा से सप्लाई लाकर वैस्ट डिविजन के इलाकों में दी जाती है। काली भेंडों के साथ सेटिंग होने के कारण अवैध शराब का धंधा करने वालों को कही भी यह शराब तस्कर सप्लाई देकर चले जाते है। इस इलाके में पुलिस की ढीली कार्यप्रणाली और काली भेंडों के साथ सेटिंग के कारण नशे का कारोबार करने वाले बढ़ फूल रहे है। वैस्ट हलके में बड़े मगरमच्छ जिन्होंने इस चिट्टे और अवैध शराब की कमाई से महंगी गाड़ियां और महंगी प्रॉपर्टी खरीदी है।महंगी गाड़ियों में वह घूमते हुए नजर आ रहे है। इलाके में इस बात की भी चर्चा है कि जिन लोगों ने नशे की कमाई से महंगी प्रॉपर्टियां खरीदी हुई है वह भी चर्चे का विष्य बना हुए है। वीबीन्यूज़24 ने नशे का धंधा करने वालों के खिलाफ कई बार खुलासा किया है और कई शराब तस्करों पर पुलिस की धड़पकड़ भी तेज हुई। आप के आसपास के इलाके में कोई भी नशे का धंधा करता है तो हमें बताएं, हम नशा तस्करों का खुलासा करेंगे।
Contact Us To Share your Problem Or Latest News... Link
Reach out!