देहात थाना आदमपुर की पुलिस ने किया चोर गिरोह को बेनकाब, 3 गिरफ्तार....

 जालंधर : थाना आदमपुर की पुलिस ने चोर गिरोह को बेनकाब करते हुए गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से भारी मात्रा सरिया और 2 चार पहिया वाहन बरामद किए है। एसएसपी स्वपन शर्मा, एसपी कवंलप्रीत सिंह चाहल, डीएसपी कैलाश चंद्र  ने बताया कि आदमपुर एसएचओ राजीव कुमार ने गुप्त सूचना के अधार पर चोर गिरोह के 3 सदस्यों जोगा सिंह पुत्र कुलदीप सिहं निवासी तलवंडी डोगरा थाना जंडियाला अमृतसर, शक्तर सिंह पुत्र वीर सिंह निवासी अमृतसर, रणजीत सिंह उर्फ रिंकू पुत्र हरबंद सिंह निवासी अमृतसर को गिरफ्तार किया है। अमित गुप्ता पुत्र दविंदर गुप्ता निवासी न्यू मॉडल टाउन जालंधर ने उन्हें शिकायत दर्ज करवाई थी कि 20 जून रात को उसकी फैक्टरी रेलवे क्रॉसिंग अलावलपुर में दर्जन के करीब गाड़ी में फैक्टरी के अंदर दाखिल हुए। जिन्होंने फैक्टरी में काम करने वाले कर्मचारियों को कमरे में बंद करके उनकी फैक्टरी से साढे 3 टन के करीब लोहे के एंगल, कट्टर मशीन और हैड ग्राइंडर गाड़ी में चोरी कर लिया। सीसीसीवी कैमरे की मदद से गाड़ी PB-04 R- 9447 मार्का 1212 अशोक लिमटिड का पता लगाकर दविंदर सिहं पुत्र सुल्खन सिंह तक पहुंच कर जानकारी हासिल की। जिसमें पता चला कि यह गाड़ी उन्होंने ड्राइवर रणजीत सिहं उर्फ रिंकू को चलाने के लिए दी है। वह गाड़ी भी अपने पास खड़ी करता है। रणजीत सिंह को काबू किया जिसमें पूछताछ में बताया कि अंग्रेज सिहं उर्फ काला पुत्र बिरसा सिहं निवासी  भरपाल उसका साथी बब्बा निवासी भगता चौक जिनके साथ 7 के करीब और व्यक्ति है। उनके साथ मिलकर फैक्टरी में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जिसमें चोरी किया हुआ सरिया जोगा सिंह और उसका साथी शक्तर सिंह की कबाड़ की दुकान के गोदाम झींडा कलां से काबू करके इनके कब्जे से 12 क्विंटल सरिया, एक कार PB-02 BS-6502 बरामद की। इनमें से 3 को गिरफ्तार कर लिया है। बाकि आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी जारी है।




Post a Comment