जालंधर - देहात पुलिस ने अलग अलग मामलों में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना फिल्लौर की पुलिस ने 7 ग्राम हैरोइन सहित महिला नशा तस्कर सुनीता पत्नी जसवंत राय निवासी गांव सेलकियाना के तौर पर पहचान बताई गई है। इसी तरह थाना करतारपुर की पुलिस ने जाली अधार कार्ड और जाली कागज तैयार करके गुरु अमरजीत सिंह निवासी करतारपुर की जमीन हड़प ली थी। मामला दर्ज करके आरोपी वरिंदर कुमार पांडे पुत्र राम आसरे निवासी लोधीपुर कोतवाली, सुल्तानपुर यूपी हाल निवासी करतारपुर को गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से इसका जाली अधार कार्ड भी पुलिस ने बरामद किया है। इसी तरह थाना सदर की पुलिस ने चालू भट्ठी 150 किलोग्राम लाहन सहित मनप्रीत सिहं उर्फ पीता पुत्र निर्मल सिंह निवासी मुसेवाल थाना सदर नकोदर, अमरजीत सिहं उर्फ अंब्बू पुत्र निर्मल सिहं, सुखजिंदर सिहं उर्फ सुक्खा पुत्र निर्मल सिंह को गिरफ्तार करके इनके खिलाफ एक्साइज़ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। ब्रांच की टीम ने सट्टेबाज को गिरफ्तार किया है। क्राईम ब्रांच के प्रभारी पुष्प बाली ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि संजय कुमार पुत्र केशर दास वासी भुलत्थ लोगों को दड़ा-सट्टा लगवाने का कारोबार करता है। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे दड़े सट्टे की पर्चियों और 3810/- रूपये की नकदी सहित काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपी के ऊपर गैंबलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इसी तरह थाना नूरमहल की पुलिस ने नशीली गोलियों का धंधा करने वाले रमन कुमार पुत्र त्रिलोचन दास निवासी पती धुनी की जंडियाला को 280 नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार किया है।
Contact Us To Share your Problem Or Latest News... Link
Reach out!