सट्टेबाज कालू और उसका साथी संजू दड़े सट्टे की पर्चियों सहित गिरफ्तार..

 जालंधर- कमिश्नरेट पुलिस ने लाटरी की आड़ में दड़े सट्टे का धंधा करने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान दिनेश कुमार उर्फ कालू पुत्र तिलक राज निवासी शहीद भगत सिंह कालोनी, दिनेश कुमार उर्फ संजू निवासी भगत सिंह कालोनी के तौर पर बताई गई है। एसीपी क्राइम निर्मल सिंह ने बताया कि नारकोटिक सैल स्पैशल यूनिट के इंचार्ज इंद्रजीत सिंह की टीम ने दिनेश कुमार उर्फ संजू, दिनेश कुमार उर्फ कालू को आर.के ढाबे के निकट उस समय काबू किया जब वह ग्राहकों को सट्टेबाजी का धंधा करवाने के लिए अवाजे लगा रहे थे। इनके कब्जे से 17 हजार रुपए की नकदी और दड़े सट्टे की पर्चियां बरामद की गई है।



Post a Comment