जानिए आज के पेट्रोल-डीजल के दाम.....

 नई दिल्ली- देश में तेल विपणन कंपनियों ने रविवार को पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए हैं।  तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है, जिससे लगातार 21वें दिन ईंधन के दाम स्थिर रहे। पिछले दिनों सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटाने की घोषणा की थी। इसके बाद पेट्रोल के दामों में अधिकतम नौ रुपए और डीजल के दामों में सात रुपए की कमी आई है।अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 120 डॉलर प्रति बैरल के आगे चल रही है। इंडियन ऑयल की अधिसूचना के मुताबिक दिल्ली में आज पेट्रोल का दाम 96.72 रुपए और डीजल का दाम 89.62 रुपए प्रति लीटर है, जबकि मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमत 111.35 रुपए और 97.28 रुपए प्रति लीटर पर है। 

Post a Comment