प्री मानसून ने दिलाई गर्मी से राहत, जानिए कितने डिग्री नीचे गिरा तापमान..

 शिमला : हिमाचल में प्री-मानसून बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत दिला दी है। पिछले दो-तीन दिनों से हो रही बारिश की वजह से तापमान 11 डिग्री तक लुढ़क गया है। ऊना सहित मैदानी भागों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से गिरकर 30 डिग्री से नीचे पहुंच गया है, जिससे मौसम सुहावना हो गया है। वहीं पर्वतीय पर्यटन स्थलों शिमला, कुफरी व मनाली में हल्की ठंड महसूस की जा रही है। मौसम विभाग ने अगले 3 दिन राज्य के विभिन्न हिस्सों में प्री मानसून की बारिश का अलर्ट जारी किया है। मानसून के 25 जून तक प्रदेश में दस्तक देने के आसार हैं। राजधानी शिमला सहित राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में शनिवार को भी झमाझम बारिश हुई। बीते 24 घंटों के दौरान धर्मशाला में सर्वाधिक 42 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। 



Post a Comment