मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट...

 नई दिल्ली : देश के कई राज्यों में बारिश की गतिविधियां जारी हैं। इसके साथ ही मौसम विज्ञान विभाग ने जम्मू, दिल्ली, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा 17 जून जबकि पंजाब में 17, 18 और 20 जून को भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। मध्य महाराष्ट्र में 20-21 जून, गुजरात में 17, 20 और 21 जून को भारी बारिश हो सकती है। मध्य प्रदेश में 17-20 जून और छत्तीसगढ़ में 19-21 जून तक बारिश होने का अनुमान है।क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र ने पूर्वानुमान जताया कि राष्ट्रीय राजधानी में आगामी कुछ घंटों में गरज के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता तक की बारिश होगी।





Post a Comment