मामला : गोपाल नगर हिमांशु सोंधी पर गोलियां चलाने का, पिंपू हथियारों सहित काबू..
जालंधर:- कमिश्नरेट सीआईए-2 स्टाफ की पुलिस ने पंचम गैंग के मेन सरगना को गिरफ्तार किया है। सीआईटी टीम ने ए.डी.सी.पी गुरबाज सिंह, एस.पी निर्मल सिंह ने बताया कि हत्या के प्रयास और आर्मस एक्ट का वांछित आरोपी पुनीत सोनी उर्फ पिंपू पुत्र बलराज सोनी निवासी शहीद बाबू लाभ सिंह नगर जो कि जिला अहमद नगर स्टेट महाराष्ट्र में रह रहा है। पुलिस कमिश्नर के आदेशानुसारमहाराष्ट्र पुलिस अफसरों के साथ बातचीत करके टीम तैयार करके वहां भेजी और पिंपू को हथियारों सहित गिरफ्तार कर लिया। इसके कब्जे से एक रिवॉल्वर32बोर, 20 रोंद, एक देसी पिस्टल 32 बोर, 5 रोंद 32 बोर के बरामद हुए है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पिंपू का कोर्ट में पेश करके रिमांड लिया जाएगा और आगे की पूछताछ की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि इस गैंग के 6 व्यक्तियों को पहले ही काबू किया। गौरतलब है कि गोपाल नगर हिमांशु सोंधी पर हमला करके गोलियां चलाई थी। जिसमें एक राहगीर व्यक्ति को गोली लगी थी, जिससे शहर में दहशत का माहौल पैदा हो गया था। बताया जा रहा कि आरोपी पिंपू के खिलाफ पहले भी 2 मुकद्दमें दर्ज हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 14 अप्रैल 2022 को एक 56 नं. मुकद्दमा थाना डिवीजन 2 में दर्ज हुआ था।