जालंधर(सागर) - वार्ड नं 41 के अंतगर्त आते कांशी नगर गीता कॉलोनी ग्रीन एवेन्यू रोड गोरिया कंप्लेक्स वाली गली में बिजली की तारों के जोड़ नँगे जो कि दुर्घटना को दावत दे रहे है। इलाका पार्षद ने तो लोगों की इस समस्या की तरफ ध्यान नही दिया। लेकिन इलाके में इन नँगे जोड़ो के कारण किसी समय भी कोई अनहोनी दुर्घटना हो सकती है। जिसको देखते हुए समाज सेवी और हिन्दू नेता सुभाष गोरिया ने इस बारे बिजली विभाग को आवगत करवाया। जिसको देखते हुए बिजली बोर्ड के जे.ई कर्ण देव सिंह, लाइनमैन सोहन सिंह अपनी टीम सहित कांशी नगर में पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले बिजली के खंबे लगाए और बिजली कि तारों के जोड़ खत्म करने के लिए नई तारे डलवाई।कांशी नगर वासियो ने जहां बिजली बोर्ड के अधिकारियों का धन्यावाद किया। सुभाष गोरिया का भी धन्यावाद किया। जिनके उपराले से पिछले लंबे समय से बिजली की नँगी तारों की समस्या आज हल हो पाई। इस मौके पर आशा भगत,तरसेम लाल,दीपक कुमार, यशपाल चाहल, सुदिष्ट पंडित, जसविंदर चाहल, शकुंतला देवी, कुलदीप, सतीश बग्गा, पंकज मैंगी, सुभाष बरार, अमरजीत, गुरमेज कौर, बलबीर सोढ़ी आदि भी मैजूद थे।जिन्होंने सुभाष गोरिया का धन्यावाद किया।
Contact Us To Share your Problem Or Latest News... Link
Reach out!
