नकोदर- देहात थाना सदर नकोदर की पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत हैरोइन सहित और नशा करने वाले 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से हैरोइन और नशा पीने का सामान बरामद किया है। डीएसपी हरजिंदर सिंह ने बताया कि एएसआई सुखविंदर पाल, इंचार्ज चौकी उग्गी थाना सदर नकोदर ने गुप्त सूचना के अधार पर बलविंदर सिंह उर्फ बबलू पुत्र गुरजंट सिहं निवासी मलिया खुर्द जो कि अपनी हवेली गांव मलिया कलां में रणजीत सिंह उर्फ गुम्मा पुत्र गुरदीप सिंह उर्फ गोरी पुत्र हरजिंदर सिहं,बलजीत सिंह उर्फ सोनी पुत्र सलिंदर सिंह, मनप्रीत सिंह उर्फ मोनू पुत्र भूपिंदर सिहं, संदीप उर्फ दीपा पुत्र रजिंदर सिंह, बलविंदर सिंह उर्फ गोलू पुत्र प्यारा लाल, साजन कुमार, राहुल कुमार निवासी उग्गी, लवदीप उर्फ लव पुत्र मीता निवासी चूहड़, सर्बजीत सिंह उर्फ सचिन पुत्र बलवंत, अमरजीत सिंह उर्फ मन्ना पुत्र लखबीर सिंह को हैरोइन बेचकर पीला रहा था। इनके कब्जे से 3 ग्राम हैरोइन पीने का सामान, 10 पनियां हैरोइन के साथ इस्तेमाल की हुई, 10 पाईपें, 10 माचिस बरामद करके इनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
Contact Us To Share your Problem Or Latest News... Link
Reach out!
