डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने कमिश्नरेट पुलिस और देहात पुलिस अधिकारियों से की बैठक, गैंगस्टरों और नशा तस्करों पर कार्रवाही के दिए आदेश....

 जालंधर- डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने देहात और कमिश्नरेट जालंधर रेंज और देहात पुलिस अधिकारियों से बैठक की। बैठक के दौरान कमिश्नरेट पुलिस जालंधर, जालंधर देहाती कपूरथला और होशियारपुर के एसएसपी और अधिकारियों के साथ समूह थाना अफसरों को आदेश जारी किए कि वह अपनी ड्यूटी इमानदारी और मेहनत के साथ करें। अपने इलाके में ड्रग्स नशा तस्करों और गैंगस्टरों की पहचान करके उनके साथ सख्ती से कार्रवाही की जाए। एनडीपीएस एक्ट मामलों में नामजद आरोपियों की जायदाद जब्त की जाए। थाना अफसरों को भी आदेश जारी किए कि पब्लिक की सुनवाई सही ढंग से की जाए। आम पब्लिक अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सके। उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस की नीति के चलते रिश्वतखोरी बिल्कुल बर्दाश नही की जाएगी।






Post a Comment