गांव सेमी में सेवादार के हत्या की गुत्थी सुलझी, गिरफ्तार...

 जालंधर : देहात के थाना पतारा की पुलिस ने  बीते दिन गांव सेमी में हुए जगदीश लाल उर्फ जूंमा बाबा के कत्ल की गुत्थी को 24 घंटे में सुलझा कर हत्यारे दलजीत सिंह पुत्र सूरत सिंह निवासी गांव सेमी थाना पतारा को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से दातर भी बरामद किया गया है।  गौरतलब है कि जगदीश उर्फ जूंमा बाबा का कत्ल बेरहमी से किया गया, उसके सिर और गले पर तेजधार हथियार से कई वार किए गए। सेवादार का माथा आगे से पूरी तरह से खुल चुका था। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। जगदीश लाल गांव के गौस पाक सरकार के दरबार में सेवा करता था और वहीं पर रहता था। पिछले कई सालों से वहीं पर रह रहा था और उसकी हत्या हो गई।


 

Post a Comment