जालंधर- मोदी सरकार और ई.डी खिलाफ कांग्रेस कमेटी शहरी के प्रधान बलराज ठाकुर, देहाती के प्रधान दर्शन सिहं टाहली की अगुवाही में पंजाब कांग्रेस कमेटी की हिदायतों के अनुसार ई.डी के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया। प्रधान ने कहा कि मोदी सरकार अपनी हदों के दिन ब दिन पार कर रही है। जो इतिहास के पनों पर दर्ज कर रही है जो भी पार्टी या नेता मंत्री उनकी बात नही मानेगा उसको ई.डी का सामना करना पड़ेगा। मोदी सरकार ने सरकारी एजेंसियों को अपनी मलकियत समझ रखा है, लोकतंत्र का ध्यान है कि देशवासी अपना प्रोटैस्ट भी नही कर सकती। गत दिवस दिल्ली में धरने पर पुलिस का हत्याचार किसी से छुपा नही है। इस मौके पर कांग्रेस विधायक और पूर्व विधायक, अमृत खोसला, रिषिकेश वर्मा, मनदीप कौर, वरिदंर सैनी, चौधरी संदीप मेहरा, गुरपाल भट्टी, अमरीक सिंह, के.पी, यश पाल, नीलम रानी, बलबीर, पवन याखू, गुरप्रीत, रवि बग्गा, मीनू बग्गा, आशा सहोता, आशा अग्रवाल, सुखजिंदर पाल मिंटू, कुलदीप गाखल, मनोज अटवाल, गुरमीत कौर, परमजीत पम्मा, बचन लाल व अन्य शामिल थे।
Contact Us To Share your Problem Or Latest News... Link
Reach out!
