जालंधर- थाना-5 के इलाके बाजू जगजीवन राम चौक में चोरों का साम्राज्य कायम है। यहां चोर कई चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके है। ज्यादातर चोर दोपहिया वाहन चुरा कर ले जाते है। आज एक और मामला सामने आया है जिसमें बलदीप कुमार पुत्र अमरजीत निवासी कोट सदीक ने बताया कि बारिश का मौसम था, चौक के निकट बने बाथरुम में वह अपना मोटरसाइकिल स्पलेंडर PB-08 EN- 8771 खड़ा करके अंदर चला गया। वापिस लौटा तो देखा कि मोटरसाइकिल गायब था। मोटरसाइकिल चोर चोरी करके ले गए। वह इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाने के लिए जा रहा है। गौरतलब है कि बाबू जगजीवन राम चौक के निकट लगने वाली सब्जी मंडी में कई बार दोपहिया वाहन चोरी होने के समाचार सामने आए है।
Contact Us To Share your Problem Or Latest News... Link
Reach out!
