रामा मंडी पुलिस ने नशीले पदार्थों सहित 4 को किया गिरफ्तार...

 जालंधर- थाना रामा मंडी की पुलिस ने नशीले पदार्थों सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान सुखवंत सिंह उर्फ सुक्खा पुत्र निर्मल कुमार निवासी जलोवाल कालोनी, सोनू गिल उर्फ गुलजार गिल निवासी न्यू संतोखपुरा, जतिन उर्फ जैनसी पुत्र राजेश कपूर निवासी न्यू संतोखपुरा, अमनदीप सिंह उर्फ अमन पुत्र निर्मल सिंह निवासी शांति पुरा लाडोवाली रोड के तौर पर बताई गई है। थाना प्रभारी नवदीप सिंह ने बताया कि एएसआई बिंदर सिंह ने सूर्या इंक्लेव के निकट मोटरसाइकिल सवार युवक को शक के अधार पर रोका। जिसने अपनी पहचान सुखवंत सिंह बताई। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 10 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। इसी तरह काजी मंडी संतोशी नगर के निकट सड़क किनारे 3 युवक अंधेरे में एक्टिवा की आड़ में मोबाइल फोन की लाईट का इस्तेमाल करके लिफाफों में कुछ पैकिंग कर रहे थे। पुलिस टीम को देखकर वह भागे उन्हें काबू किया। जिन्होँने अपनी पहचान जतिन कपूर, अमनदीप सिंह, सोनू गिल के तौर पर बताई। इनके कब्जे से 9 ग्राम हैरोइन और 14 नशीले टीकें बरामद किए गए। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।



Post a Comment