जालंधर : जिले में क्राइम की वारदातों पर नकेल कसने के मुहिम तेज कर दी है। शहर पुलिस ने स्कॉर्पियो सवार युवक को रिवॉल्वर के साथ गिरफ्तार किया है। डीएसपी नकोदर हरजिंदर सिंह ने बताया कि सिटी थाना प्रमुख हरजिंदर कौर के अगुवाई में एएसआई कुलविंदर सिंह, एएसआई हरमेश कुमार, सिपाही गगनदीप सिंह गश्त के दौरान फुआरा चौक नकोदर मौजूद थे। इसी दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि सतविंदर सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह निवासी ग्राम मुलेवाल खैरा, आर्यनप्रीत पुत्र ग्राम नमाजीपुर शाहकोट निवासी राजिंदर सिंह और अन्य अज्ञात युवक के पास अवैध पिस्टल और हथियार है। वे लड़ाई झगड़ा करने के फिराक में में हैं और इस समय वह स्कॉर्पियो गाड़ी में नकोदर बस स्टैंड में बैठे है। पुलिस अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उक्त 2 युवकों को 1 पिस्तौल और 5 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान वहां से कुछ युवक मौका पाकर फरार हो गए। मामले की जांच कर रहे एएसआई कुलविंदर सिंह ने बताया कि उक्त व्यक्तियों और अन्य अज्ञात युवकों के खिलाफ सदर नकोदर थाने में मामला दर्ज किया गया है।
Contact Us To Share your Problem Or Latest News... Link
Reach out!