मॉडल हाउस का संदीप हैरोइन सहित गिरफ्तार..

 जालंधर- सीआईए-2 की पुलिस ने हैरोइन सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान संदीप उर्फ जुग्गा पुत्र सुरिंदर पाल निवासी राजपूत नगर माडल हाऊस के तौर पर हुई है। एएसआई मोहन सिंह ने बताया कि बबरीक चौक में नाकाबंदी की हुई थी, इस दौरान मॉडल हाउस की तरफ से आ रहा एक मोना व्यक्ति पैदल आ रहा था, पुलिस पार्टी को देखकर घबरा गया, शक पड़ने पर उसे काबू किया। उसने अपनी पहचान संदीप उर्फ जुग्गा के तौर पर बताई। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 20 ग्राम हैरोइन बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ थाना-5 में मामला दर्ज कर लिया गया है।



Post a Comment