पहलवान बद्रीनाथ की रस्म किरिया कल...

 जालंधर- पहलवान बद्रीनाथ जिन्होंने अपना नाम प्रॉपर्टी कारोबार में बनाया। उनके साथ उनका सहयोग उनके सुपुत्र सुनील सोनू ने किया और प्रॉपर्टी कारोबार में अपना नाम बनाया। Badri Pahalwan & Co. Real Estate के नाम से उनकी पहचान बनी। कुछ दिन पहले 23 जुलाई 2022 को उनका देहांत हो गया। उनकी रस्म किरिया 31 जुलाई 2022 को दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक श्री गुरु रविदास मंदिर चुंग्गी नंबर 9 बस्ती दानिशमंदा में की जाएगी। परिवार की और से प्रार्थना है कि शोकसभा में पहुंचे।



Post a Comment