जीआरपी और सीआईए ने पकड़ी करोड़ों की हैरोइन.....

 अंबाला : डी.एस.पी हैडक्वार्टर जी.आर.पी धीरज कुमार की अगुवाई में इंचार्ज सीआईए, स्टाफ जीआरपी जोगिंद्र सिंह जीआरपी, सीआईए स्टाफ अंबाला छावनी ने 3 करोड़ से अधिक की हैरोइन पकड़ी है। जीआरपी, सीआईए स्टाफ लगातार स्टेशन एवं गाडिय़ों में नशा तस्करी रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। जीआरपी, सीआईए अंबाला छावनी द्वारा गाड़ी संख्या 12477 जामनगर-कटरा सुपरफास्ट में चैकिंग करते हुए एक बैग लावारिस पड़ा देखा, जिसके बारे में आसपास सभी से पूछताछ की गई। लेकिन पूरे प्रयासों के बाद भी बैग का कोई भी वारिस नहीं मिला। अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन के गाड़ी पहुंचने पर बैग को नीचे उतारकर की जांच की गई, उसके अंदर से एक पॉलीथीन में हल्का गुलाबी रंग का पाउडर मिला, जिसको नारकोटिक्स डिटैक्शन किट द्वारा चैक किया गया तो जांच करने पर मालूम हुआ कि पकड़ा गया नशीला पदार्थ हैरोइन पाउडर है। जिसका वजन करने पर 3 किलो 800 ग्राम निकला। जीआरपी, सीआईए स्टाफ द्वारा पकड़े गई हैरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 3 करोड़ से अधिक की बताई जा रही है। जीआरपी द्वारा 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। सीआईए, जीआरपी के जांच अधिकारी विलायती राम द्वारा की जांच की जा रही है। जीआरपी द्वारा आरोपियों को पकडऩे के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।



Post a Comment