शहर में कल इतने घंटे बिजली रहेगी बंद....

 जालंधर:  जालंधर में जरूरी कारणों के चलते रविवार को बिजली बंद रहेगी। जानकारी के अनुसार 66 के.वी. रेडीयल बिजली घर से चलते 11 के.वी. लाडोवाली रोड फीडर को जरूर मुरम्मत कारण सुबह 9.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक बंद किया जाएगा। इसके अलावा 11 के.वी चिल्ड्रन पार्क फीडर को दोपहर 1 बजे से दोपहर 3 बजे तक बंद किया जाएगा। 9.30 से 1 बजे तक मोहल्ला गोबिंदगढ़,  अर्जून नगर, लाडोवाली रोड, मास्टर तारा सिंह नगर, न्यू बारादरी, अलास्का चौक, ओल्ड ज्वाहर नगर, दशमेश नगर, राजिंदर नगर, डी.सी ऑफिस कॉम्पलैक्स, कांग्रेस भवन मार्कीट में बिजली रहेगी बंद। 1 से 3 बजे तक कोर्ट कॉम्पलेक्स, डैक कॉम्पलेक्स, रेलवे, डिविजीनल कमिश्नर आफिस, बीएसएनएल एक्सचेंज एमटीएस नगर, पुलिस कमिश्नर ऑफिस, एसएसपी ऑफिस में बिजली रहेगी बंद।





Post a Comment