सुरक्षा बलों एवं आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर..

 श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच शनिवार को मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक आतंकी ढेर हो गया वहीं अभी भी सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी है।  पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जिले के क्रीरी इलाके के वानीगाम बाला में आतंकवादियों के मौजूद होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया और तलाश अभियान शुरू किया। इसी दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चला दीं और मुठभेड़ शुरू हो गई।  बारामूला जिले के वानीगाम बाला इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। जैसे ही घेराबंदी की जा रही थी, छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलियां चला दीं, जिसका सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाही की, जिसके बाद मुठभेड़ हुई। 



Post a Comment