फिर बढ़े कोरोना के मरीज, 24 घंटे में 20,408 संक्रमित मिले...

 नई दिल्ली : भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 20,408 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,40,00,138 हो गई। उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,43,384 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह 8 बजे जारी अद्यतन आंकड़ों से यह जानकारी मिली।  देश में संक्रमण से 44 और मरीज़ों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,26,312 हो गई। देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,43,384 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.33 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.48 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 604 की कमी आई।





Post a Comment