थाना नकोदर की पुलिस ने लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाला किया गिरफ्तार..

 जालंधर- थाना नकोदर की पुलिस ने लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र गुरमेल सिंह निवासी मोहल्ला सबरामा मेहतपुर के रूप में हुई है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हरजिंदर कौर ने बताया कि गीता कुमारी पत्नी राज शेखर निवासी अर्जुन नगर नकोदर ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि अपने पति के साथ घर जाते समय एक झपटमार उसके गले से सोने की चेन छीनकर फरार होने ही लगा था कि वहां पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी गुरप्रीत उर्फ गोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया।



Post a Comment