आईटीबीपी के जवानों की बस गिरी खाई में, 6 जवान शहीद, कई घायल...

 नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम इलाके में मंगलवार को एक बस के गहरी खाई में गिरने के बाद भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के 6 जवानों की मौत हो गई जबकि 33 अन्य जवान घायल हो गए। आईटीबीपी कर्मी अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी पूरी करने के बाद लौट रहे थे। एक अधिकारी ने जानकारी दी की बस का ब्रेक फेल हो गया था जिसके बाद यह गहरी खाई में जा गिरी।अधिकारी ने बताया कि बस में 39 जवान को ले जा रही बस चंदनवाड़ी और पहलगाम के बीच गहरी खाई में गिर गई। अधिकारी ने बताया कि आईटीबीपी के 6 कर्मियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि 10 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।







Post a Comment