एक्साइज विभाग ने की बड़ी कार्रवाही, 6 स्थानों पर की रेड, अवैध शराब बरामद....

 जालंधर : अवैध शराब बनाने वालों पर एक्साइज विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 6 स्थानों पर छापेमारी करके 23000 लीटर अवैध शराब बरामद कर उसे मौके पर नष्ट करवा दिया। करीब 7 घंटे चली इस कार्रवाई के दौरान अवैध शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाला सामान व 2 बड़े लोहे के ड्रम इत्यादि को जब्त किया गया है।असिस्टैंट एक्साइज कमिश्नर ईस्ट रणजीत सिंह व वैस्ट से हनुवंत सिंह ने 2 टीम का गठन किया। इनमें वैस्ट के एक्साइज ऑफिसर हरजोत सिंह बेदी, जसप्रीत सिंह जबकि वैस्ट से नीरज कुमार की अध्यक्षता में टीमें बनाई गई। इस्पैक्टर रविंदर सिंह, रेशम माही व बलदेव कृष्ण पुलिस पार्टी के साथ सतलुज दरिया के साथ लगते इलाकों में सुबह के समय रवाना किए गए।असिस्टैंट एक्साइज कमिश्नर रणजीत सिंह ने कहा कि विभाग द्वारा पिछले समय के दौरान नकोदर-नूरमहल, फिल्लौर के सर्कलों में कार्रवाई को अंजाम दिया गया था व इस दौरान विभाग को अवैध शराब बनाने के बारे इनपुट हाथ लगी। इसी के आधार पर गुप्त टीमों को संबंधित इलाकों में जानकारी जुटाने को कहा गया। गुप्त सूचना के आधार पर विभाग ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। 




Post a Comment