बस्ती शेख में आईसक्रीम की दुकान पर बरसाईं ईंटे और बोतलें, घायल...

 जालंधर(विनोद बिंटा)- बस्ती शेख अड्डे बीती रात मिलन आईसक्रीम की दुकान पर गुंडागर्दी करते हुए कुछ युवकों ने दुकान के अंदर ईंटे और बोतलें बरसाईं। जिस कारण दुकानदार घायल हो गया। उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया। इस घटना की जैसे ही पुलिस को भनक लगी, पुलिस मौके पर पहुंच गई। दुकान मालिक हरीश निवासी मॉडल हाउस ने बताया कि वह बीती रात अपनी दुकान में था। शिवा नामक युवक सामान लेने के लिए आया, उसने सामान ले लिया। जब उसने रुपए मांगे तो वह गुंडागर्दी दिखाते हुए उससे गाली-गलौज करने लगा। जब उसने इस बात का विरोध किया तो कुछ ही समय बाद उसने अपने साथियों को बुलाया। जिन्होंने दुकान के अंदर ईंटे और बोतलें बरसानी शुरु कर दी। इस हमले में वह घायल हो गया। इस बारे उन्होंने थाना-5 की पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई।






Post a Comment