नशीले पदार्थों की तस्करी की कोशिश विफल, बीएसएफ की गोलीबारी में पाकिस्तानी घुसपैठिया जख्मी..

 जम्मू : जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में बृहस्पतिवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की कार्रवाई में एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गोली लग गई और सीमा पार से हो रही नशीले पदार्थों की तस्करी की बड़ी कोशिश नाकाम कर दी गई।बीएसएफ के एक जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि मुस्तैद बलों ने अंतरराष्ट्रीय सरहद (आईबी) पर चिलियारी सीमा चौकी के पास तड़के एक व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधियों को देखा। वह व्यक्ति एक बैग ले जा रहा था।अधिकारी ने बताया कि जवानों ने गोलीबारी की, जिसमें घुसपैठिया घायल हो गया। उन्होंने बताया कि तलाश अभियान के बाद 8 पैकेट में रखा 8 किलोग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया गया है।अधिकारी ने बताया कि घायल घुसपैठिया पाकिस्तान की ओर भाग गया।




Post a Comment