जालंधर- थाना आदमपुर की पुलिस ने 8 महीने की बच्ची का कत्ल करने वाले आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। डीएसपी सर्बजीत राय ने बताया कि 14 अगस्त को पुलिस को सूचना मिली थी कि 13 अगस्त को गांव धधियाणा रात के समय 8 महीने की बच्ची का कत्ल कर दिया गया है। बच्ची का कत्ल करने वाला आरोपी बच्ची के शव और रिश्तेदारो को साथ लेकर कपूरथला चला गया है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके थाना आदमपुर के प्रभारी राजीव कुमार जांच के लिए मौके पर पहुंचे। सरिता देवी पत्नी गोलू चौधरी निवासी कुष्ट आश्रम झुग्गियां कपूरथला का ब्यान दर्ज किया। ब्यान में उसने कहा कि वह 11 अगस्त को अपनी छोटी बच्ची संगीता को अपने बहन सुनीता पत्नी रामानंद निवासी धधियाणा को मिलने के लिए गई थी। उसका पति चंडीगढ़ गया हुआ था, वह 13 अगस्त रात 9 बजे के करीब अपने अलग कमरे में सो गई। उसकी बहन अपने पति के साथ अलग कमरे में सो गई । रात 10 बजे उसका जीजा रामानंद उसके कमरे में उससे छेड़छाड़ करने लगा। उसने विरोध किया, वह गुस्से से चला गया। 11 बजे के करीब रात उसकी नींद खुली तो उसने देखा कि उसकी बच्ची कमरे में नही थी। वह बच्ची को ढूंढती हुई अपनी बहन के कमरे में गई। उसका जीजा वहां पर आ गया और वह घबराया हुआ था, जिसको सख्ती से पूछताछ की कि उसने बच्ची का गला घोंट कर उसकी हत्या कर शव झाड़ियों में फेंक दिया। उसने इस बारे अपने रिश्तेदारों को बताया, बच्ची का शव बरामद कर आरोपी रामानंद को गिरफ्तार कर लिया। अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड लेकर आरोपी से पूछताछ की जाएगी।
Contact Us To Share your Problem Or Latest News... Link
Reach out!