समराला : पंजाब विजीलैंस विभाग ने कोर्ट में तैनात एएसआई अवतार सिंह को 7000 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। इस संबंध में विजिलेंस ब्यूरो के एसएसपी ने जानकारी दी। जांच अधिकारी रविंदरपाल सिंह संधू ने बताया कि उत्तर प्रदेश के ज्ञानपुरा निवासी संदीप कुमार की शिकायत पर आरोपी एएसआई अवतार सिंह को गिरफ्तार किया गया है, जो माछीवाड़ा की नागरा कालोनी का रहने वाला है। शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो कार्यालय लुधियाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके खिलाफ समराला कोर्ट में एक दुर्घटना का मामला लंबित है, जिसके चलते दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया। उन्होंने आरोप लगाया कि अवतार सिंह ने अदालत में बयान दाखिल करने के लिए वकील के नाम पर 20 हजार रुपए की मांग की थी, लेकिन सौदा 7 हजार रुपए में तय हो गया था। शिकायत में दर्ज तथ्यों की जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने नायब कोर्ट अवतार सिंह एएसआई को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया है। विजिलेंस विभाग ने केस दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
Contact Us To Share your Problem Or Latest News... Link
Reach out!