बिजली बोर्ड के जे.ई ने की आत्महत्या, पढ़ें पूरा मामला....
होशियारपुर-होशियारपुर से बिजली बोर्ड के जे.ई द्वारा खौफनाक कदम उठाए जाने को लेकर अहम खबर सामने आई है। जानकारी अनुसार होशियारपुर के टांडा के रहने वाले बिजली बोर्ड के जे.ई तरसेम सिंह ने आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या करने से पहले तरसेम सिंह ने वीडियो बनाकर सुसाइड नोट लिखा जिसमें जे.ई ने एक्सियन रूपिंदर सिंह पर खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप लगाए हैं।वीडियो में जे.ई तरसेम सिंह ने कहा कि एक्सियन ने उसे खुदकुशी करने के लिए मजबूर किया है। जानकारी अनुसार जे.ई तरसेम सिंह ने 40 लाख का झूठे केस में फंसाने के आरोप लगाए हैं। बता दें कि तरसेम लाल पुत्र किशन चंद निवासी कुराला कलां बिजली बोर्ड के जे.ई के तौर पर सुलतानपुर लोधी में ड्यूटी पर तैनात था।