चंडीगढ़-: पंजाब में गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर आने वाले 3 दिनों के लिए यैलो अलर्ट जारी कर दिया है। इसके साथ-साथ ठंडी और तेज हवाएं चलने के भी आसार हैं। जानकारी के अनुसार आने वाले 3 दिनों में पंजाब में कई शहरों में बारिश देखने को मिलेगी। बता दें कि हिमाचल में मानसून के तबाही मचाने के बाद पोंग बांध से कभी भी अतिरिक्त पानी छोड़ा जा सकता है। यह एडवाइजरी पंजाब सरकार को बीबीएमबी ने जारी की थी। एडवाइजरी ने पंजाब के सभी उपायुक्तों, एसडीएम और सिंचाई विभाग के उच्चाधिकारियों को अलर्ट कर दिया है और कहा है कि पोंग बांध के फ्लड गेट कभी भी खोले जा सकते हैं। बोर्ड के अनुसार अगर बारिश जारी रही तो बांध का स्तर और बढ़ जाएगा और ब्यास के किनारे के गांवों को अलर्ट पर रखा गया है। इस तरह से होने वाली बारिश गर्मी से राहत तो दिलाएगी लेकिन ब्यास के लिए यह खतरा भी बन सकती है।